PM Jan Dhan Khata Scheme 2023
यदि आपका भी कोई बैंक खाता नहीं है और आप भी अपना – अपना बैंक खाता खुलावकर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से जनधन खाता योजना 2023 के बारे में चाहते है ताकि आप इस योजना के तहत खाता खोलकर अपना अपना बैकिंग विकास कर सकें।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का उद्देश्य वंचित वर्गो जैसे कमजोर वर्गो और कम आय वर्गो को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण की उपलब्धता, विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। किफ़ायती लागत पर व्यापक प्रसार केवल प्रौद्योगिकी के प्रभारी उपयोग से ही संभव है।

अन्त, हम आपको इस आर्टिकल में, योजना की पूरी जानकारी, लाभ, लक्ष्य, मांगे जाने वाले दस्तावेजो व अन्य सभी चीजो की जानकारी देंगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | जनधन खाता योजना 2023 |
आर्टिकल का नाम | जनधन खाता योजना |
योजना के प्रायोजक | भारत सरकार |
योजना का लक्ष्य | देश के सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारो को बैकिंग प्रणाली से जोड़ना। |
योजना का लाभ | भारत के सभी परिवारो व नागरिको को बैकिंग सुविधायें प्राप्त होगी जिससे उनका सतत विकास होगा। |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
योजना का लक्ष्य क्या है?
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का उद्देश्य वंचित वर्गो जैसे कमजोर वर्गो और कम आय वर्गो को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण की उपलब्धता, विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। किफ़ायती लागत पर व्यापक प्रसार केवल प्रौद्योगिकी के प्रभारी उपयोग से ही संभव है।
पी.एम जन धन मिशन 2023 क्या है?
यहां हम आपको कुछ बिदुंओं कि, मदद से बताते है कि, पी.एम जन धन मिशन 2023 क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- पीएमजेडीवाई वित्तीय समावेशन संबंधी राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेशन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है
- इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गयी है
- इसके अलावा, लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है। इस योजना में सभी सरकारी (केन्द्र / राज्य / स्थानीय नीकाय से प्राप्त होने वाले ) लाभो को लाभार्थियों के खातो में प्रणालीकृत किए जाने तथा केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) योजना को आगे बढ़ाने की परिकल्पना की गई है
- कमजोर सम्पर्क, ऑनलाइन लेन देन जैसे प्रौद्योगिकीय मामलो का समाधान किया जाएगा
- टेलीकॉम आपरेटरों के जरिये मोबाइल बैंकिंग तथा नकद आहरण केन्द्र के रूप में उनके स्थापित केन्द्रो का इस योजना के अंतर्गत वित्तीय समावेशन हेतु प्रयोग किए जाने की योजना है
- इसके अलावा, देश के युवाओं को भी इस मिशन पद्धति वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको योजना के तहत संचालित मिशन के बारे में बताया।
किन लाभों की प्राप्ति होगी?
आइए अब हम आपको इस योजना के तहत खुलने वाले जन धन खातो पर मिलने वाले लाभों के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- जमा राशि पर ब्याज।
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है आदि।
उपरोक्त सभी लाभों की प्राप्ति आपको इस योजना क तहत होगी जिससे आपको सतत विकास होगा।
जनधन खाता खोलने हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
हमारे सभी पाठको व आवेदको को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी ताकि वे आसानी से अपना – अपना जन धन खाता खोल सकें जो कि, इस प्रकार से हैं –
- यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
- यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है
- यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है
- केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र
- उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना के तहत अपना – अपना खाता खोल सकते है।
How to Open An Account in जनधन खाता योजना?
जनधन खाता योजना 2023 में, अपना – अपना खाता खोलने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- जनधन खाता योजना 2023 मे अपना – अपना खाता खोलने हेतु सबसे पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- खाता खोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी ) और
- खाता खोलने का फॉर्म ( हिंदी ) आदि।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना होगा,
- प्रिंट करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरन होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
- अन्त मे, अपने बैंक मे जाकर आपको सभी दस्तावेजो को जमा करना होगा व इसकी रसीद को प्राप्त कर लेना होगा आदि।
अन्त, इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
सारांश
देश के सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के परिवार भी बैकिंग सेवाओं का लाभ लेकर अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने, जनधन खाता योजना को लांच किया है जिसकी पूरी अपडेट हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की ताकि आप सभी योजना मे, आवेदन करके जल्द से जल्द अपना – अपना जन धन खाता खोल सके और अपना – अपना सतत विकास कर सकें
।
Pradhanmantri Gati Shakti Yojana 2023