CSC Dak Mitra Portal Registration 2023: सीएससी डाक मित्र रजिस्ट्रेशन

CSC Dak Mitra Portal Registration 2023:

क्या आप भी एक जन सेवा केंद्र संचालक है लेकिन ग्राहक ना होने की समस्या से परेशान है तो हम आपकी इस समस्या का अचूक उपाय लेकर आये है  क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे, उस अचूक उपाय के बारे मे बतायेगे जिससे ना केवल आपके जन सेवा केंद्र का प्रचार- प्रसार होगा बल्कि आप महिने के 10,000 से लेकर 20,.000 रुपये आराम से कमा पायेगे।

आपको बता दे कि, जन सेवा केंद्र के तहत एक नई पहल करते हुए “CSC Dak Mitra Portal Registration” की संकल्पना को शुरु किया है जिसके तहत आप अपने ग्राहको को पोस्ट ऑफिश की सेवायें प्रदान कर पायेगे, उनसे पार्सल लेकर अपने जन सेवा केंद्र पर आने वाले पोस्ट ऑफिश के डाकिये को दे पायेगे जिससे वो उस पार्सल को निर्धारित स्थान पर पहुंचा देगा और इस प्रकार आप केवल बिचौलिये बनकर ही मोटा पैसा कमा पायेगे।

हम आपको बता देना चाहते है कि, सीएससी डाक मित्र बनने के लिए आपके पास आपका जन सेवा केंद्र लॉगिन आई.डी व पासवर्ड होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर पायेगे और अपनी इनकम को बूस्ट कर पायेगे।

अन्त, हम आपको इस लेख में, विसातरपूर्वक सीएससी डाक मित्र की जानकारी उपलब्ध करेगे ताकि आप इस नई सुविधा व पहल का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

पोर्टल का नामCSC Dak Mitra Portal
शुरू किया गयाCSC द्वारा
लाभार्थीजन सेवा केंद्र के संचालक
उद्देश्यग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाना और सीएससी संचालक की आय में वृद्धि करना।
वर्ष2022
पोर्टल का लिंकयहां पर क्लिक करें

सीएससी डाक मित्र – प्राथमिक लक्ष्य क्या है?

जन सेवा केंद्र, आम जन का केंद्र होता है जहां पर आपको सभी डिजिटल  सेवायें प्रदान की जाती है ताकि आपका सतत तौर पर सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सके और इसी को मद्देनजर रखते हुए जन सेवा केंद्र पर अब CSC Dak Mitra Portal Registration प्रक्रिया को शुरु किया गया है जिसके तहत अब हमारे सभी आम नागरिको को पोस्ट ऑफिश जाने के बजाये अपने – अपने पार्सल को नजदीकी जन सेवा केंद्र पर  देकर ही भी अपने पार्सल को गंतव्य स्थान पर भेज सकते है जिससे ना केवल ग्राहको को समय व धन की बचत होगी बल्कि सीएससी डाक मित्र की कमाई मे भी वृद्धि होगी और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 List

सीएससी डाक मित्र बनने से क्या  – क्या लाभ होगा?

  • सीएससी डाक मित्र बनने से आपके जन सेवा केंद्र की कमाई मे अपार वृद्धि होगी,
  • इस नई सुविधा की मदद से आप अपने जन सेवा केंद्र पर अपने सभी ग्राहको को पोस्ट ऑफिश की सुविधायें दे पायेग,
  • ग्राहको से पार्सल लेकर आप सुरक्षित रख सकते है जिसे आप पोस्ट ऑफिश के डाकिये को दे सकते है और इस  प्रकार आप एक बिचौलियें का काम करके अपना कमीशन बना सकते है,
  • आपको जानकर हौरानी होगी कि, इस सेवा व सुविधा की मदद से आप प्रत्येक माह 10,000 रुपयो से लेकर 20,000 रुपय कमा सकते है,
  • इससे ना केवल आपके जन सेवा केंद्र की ख्याति बढ़ेगी बल्कि आपका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा आदि।

जन सेवा केंद्र डाक मित्र – चार्ट

Booking AmountTotal Commission to CSC channel (in %age)Total Commission to CSC channel (in Rs.)Vle Commission (80% of CSE Commission Excluding TDS & GST) in Rs.
200153022.8
400156045.6
600159068.4

सीएससी डाक मित्र – ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

  • सीएससी डाक मित्र के तौर पर अपना – अपना पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पेज पर आने के बाद आपको Continue To Connect  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  अपने  सी.एस.सी आई.डी व पासवर्ड  की मदद से लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको CSC Dak Mitra Portal Registration Form का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  CSC Dak Mitra Portal Registration Form  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा आदि।

सारांश

हमारे सभी जन सेवा केंद्र संचालक आसानी से बेहतर आमदनी प्राप्त कर सकें, अपनी कमाई बढ़ा सके इसके लिए हमने आपको इस लेख मे, विस्तार से ना केवल सीएससी डाक मित्र के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी  आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप सभी आसानी से अपना – अपना पंजीकरण कर सके और इस सुविधा को प्राप्त करके आसानी से अपने जन सेवा केंद्र की आमदनी मे, वृद्धि करके मोटा पैसा कमा सकें।

Leave a Comment