Haryana Deen Dayal Jan Awas Yojana 2023
हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023, Deen Dayal Jan Awas Yojana Online Application, deen dayal awas yojna official website, deen dayal awas yojna benefits, deen dayal awas yojna eligibility,
यदि आप भी हरियाणा राज्य रहने वाले एक बेघर नागरिक या फिर परिवार के सदस्य है तो आपके लिए हरियाणा सरकार ने, खुशखबरी जारी करते हुए राज्य स्तर पर हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 को लागू कर दिया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हरियाणा राज्य में, लगातार बढ़ती गरीबी औऱ झुग्गी – झोपडियो को समाप्त करने और सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के परिवारो को पक्का घर प्रदान करने के लिए हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी बेघर नागरिको व परिवारो को रहने के लिए किफायती दामो पर कॉलोनी मे पक्का घर प्रदान ताकि एक तरफ हमारे सभी बेघर नागरिको व परिवारो का सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके व दूसरी तरफ राज्य से गरीबी की समस्या भी समाप्त हो सके और यही इस योजना का मूल लक्ष्य हैं।
इस प्रकार राज्य से गरीबी समाप्त करने और बेघर नागरिको व परिवारो को पक्का घर प्रदान करने में इस योजना को अति लाभकारी व कल्याणकारी माना जा रहा है।
संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | Deen Dayal Jan Awas Yojana |
राज्य | हरियाणा |
लक्ष्य | राज्य से गरीबी समाप्त करना औऱ राज्य के बेघर नागरिको आवासीय सशक्तिकरण करना। |
योजना लाभ | हरियाणा राज्य के सभी बेघर नागरिको व परिवारो को किफायती दामो पर कॉलोनी मे पक्का घर प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा। |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
प्राथमिक लक्ष्य क्या है?
हरियाणा राज्य में, लगातार बढ़ती गरीबी औऱ झुग्गी – झोपडियो को समाप्त करने और सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गो के परिवारो को पक्का घर प्रदान करने के लिए हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी बेघर नागरिको व परिवारो को रहने के लिए किफायती दामो पर कॉलोनी मे पक्का घर प्रदान ताकि एक तरफ हमारे सभी बेघर नागरिको व परिवारो का सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके व दूसरी तरफ राज्य से गरीबी की समस्या भी समाप्त हो सके और यही इस योजना का मूल लक्ष्य हैं।
लाभ व मूल विशेषतायें क्या है?
- हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 की सबसे मूल विशेषता यह है कि, इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के हमारे सभी बेघर नागरिको व परिवारो को रहने के लिए पक्का घर प्रदान करके उनका आवासीय विका सुनिश्चित किया जायेगा,
- योजना के तहत राज्य मे स्थित अलग – अलग झुग्गी – झोपड़ियो को समाप्त करके उनके स्थान पर साफ – सुथरी कॉलोनियो का निर्माण किया जायेगा,
- इन कॉलोनियो मे, हमारे सभी बेघर नागरिको व सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार को नागरिको को किफायती दामो पर पक्का प्रदान किया जायेगा,
- योजना के तहत 5 से लेकर 15 एकड़ के क्षेत्र मे, अलग – अलग जगहो पर कॉलोनियो का निर्माण किया जायेगा ताकि राज्य के सभी बेघऱ नागरिको व परिवारो को पक्का घर प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जा सकें आदि।
किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
- आवेदन का आधार कार्ड,
- हरियाणा राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- राशन कार्ड,
- चालू मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज फोटो और
- पैन कार्ड आदि।
Deen dayal awas yojna eligibility?
- Deen dayal awas yojna 2023 मे आवेदन करने के लिए सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर हरियाणा राज्य का मूल व स्थायी निवासी होना चाहिए,
- आवेदन की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए,
- आवेदनकर्ता के पास पहले से अपना कोई घर नहीं होना चाहिए,
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चहिए और
- ना ही परिवार का कोई सदस्य आय कर दाता होना चाहिए आदि।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
- होम – पेज पर आने के बाद आपको दीनदयाल आवास योजना आवेदन फॉर्म 2023 का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिटं कर लेना होगा,
- प्रिंट कर लेने के बाद आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरन होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म व अन्य सभी दस्तावेजो को अपने जिले के संबंधित विभाग मे जाकर जमा करना होगा औऱ इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
निष्कर्ष
हरियाणा राज्य के अपने सभी नागरिको व आवेदको को विस्तार से हमने इस आर्टिकल में, हरियाणा दीनदयाल जन आवास योजना 2023 के बारे मे बताया व पूरी की पूरी ऑनलाइन + ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और अपना व अपनो का आवासीय विकास कर सके और यही इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।
हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023