घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2023
दोस्तों स्वागत है आपका हमारी पोस्ट पर आज हम आपको बतायेगे घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए उसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पह पढना होगा।हमारे देश में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो बाहर जाकर पैसा नहीं कमा सकते। इसीलिए वह घर पर रहकर ही कुछ कार्य करना चाहते हैं। परंतु कुछ नागरिक ऐसे भी होते हैं जो बाहर तो जा सकते हैं। परंतु उनका मन घर से ही कार्य करने का होता है। लेकीन उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में “Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye” के 24 तरीके बताएंगे जिससे आप प्रतिमा अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे। 24 तरीके जानने के लिए आपको हमारा यह लेख ध्यान पूर्वक नीचे तक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको को अपने इस लेख में घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताएंगे। जिससे आप आसानी से पैसे कमा कर अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे।
घर बैठ कर पैसे कैसे कमाए?
घर बैठकर पैसे कमाने के यह सबसे बेहतरीन तरीके हैं। जिन में सबसे पहले ब्लॉक राइटिंग है। फिर शेयर मार्किट, Instagram, शॉर्ट वीडियो और Adsense है। जिनके माध्यम से आप आसानी से कमा पाएंगे। और इसके लिए कोई सीमा/ Limit नहीं है। परंतु कमाई आपकी मेहनत एवं लगन पर निर्भर होगी।

घर बैठकर कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। और यदि लैपटॉप होगा तो ओर भी बेहतर है।
- इंटरनेट कनेक्शन
- कोई एक स्किल (शुरुआत में जरूरी नहीं है)
- बैंक/UPI/पेटीएम खाता (आपके घर के किसी भी सदस्य का)
- कोई उपकरण नहीं चाहिए (ऑफलाइन तरीके के लिए)
Not:– नीचे दिए गए 4,5 तरीकों से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी बहुत नॉलेज होना जरूरी है।
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
- ब्लॉक बनाकर घर बैठे पैसे कमाए
- युटुब के माध्यम से
- एआई की मदद से
- लिक्विड इन प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करके
- मैच लगाने वाला गेम खेल कर घर बैठे एक करोड़ कमाए
- इंस्टाग्राम मैनेजर का काम करके
- फ्री लॉस कम से
- गूगल ऐडसेंस के द्वारा
- ट्विटर (X) मोनेटाइजेशन प्रोग्राम द्वारा
- रेफरल सिस्टम से रोजाना घर बैठे मानी Earn करे।
- अपना सामान ऑनलाइन बीच कर
- कांटेक्ट राइटिंग का काम करके घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं।
स्टूडेंट और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- ब्लेगिंग करके इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाए ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट है। जिस पर हम अपना ज्ञान और अनुभव दूसरों तक पहुंचाते हैं। और एक ब्लॉग पर बहुत सारे ब्लॉग पोस्टर्स होते हैं। जिनको पाठक पढ़ते हैं। ब्लॉग पोस्टर्स लिखने के कार्य को ही बिलॉन्गिंग कहते हैं। और Word Press या Blogger पर अपना एक ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तथा पहले 4,6 महीने में आपकी Erning कुछ खास नहीं होगी। परंतु जैसे-जैसे समय बढ़ता रहेगा। आपकी इनकम भी बढ़ जाएगी। और आप एक महीने में 1200-2000 डॉलर यानी 50,000 से 200,000 रुपए आसानी से कमा पाएंगे।
ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे Earn करने के तरीके
- एफिलिएट मार्केटिंग करके
- गूगल Adsense के द्वारा
- रेफरल लिंग साझा करके
- किसी ब्रांड को Promote करके
- पेटीएम केश अर्निग गेम ऐप को शेयर करके
Anuprati Coaching Yojana 2023 Merit List PDF Download
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: फ्रीलांसर काम के माध्यम से
हम आपको बता दें कि फ्रीलांसर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने को कहते हैं। जैसे आपको एक अच्छी फोटो एडिटिंग आती है तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। जिसके लिए वह व्यक्ति आपको पैसे भी देगा। और इसी बहुत सी वेबसाइट है। जो India में फ्रिलोंसर के लिए कार्य करती है। जो निम्न प्रकार है।
- Freelancer.com
- Fiverr.com
- People per hour
- Upwork
- Toptal
- Iwriter
आपको इन फ्रीलांसर साइड पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। फिर आपको जिस चीज का ज्ञान है या जो सर्विस देना चाहते हैं। उसके बारे में एक बढ़िया सा लिंक तैयार कर दे। और किसी क्लाइंट को आपका कम पसंद आएगा तो वह आपको सर्विस प्रदान करने का आर्डर करेगा। इसके बाद आप आसानी से घर बैठे कमा पाएंगे। परंतु कम प्रदान करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। और आपको खुद से क्लाइंट ढूंढना पड़ेगा। तथा 10 15 क्लाइंट के बाद आपके लिए आसान हो जाएगा। और आपको महीने में 50000 से 3 लाख तक की कमाई घर बैठ प्राप्त होगी।
यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाए
यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब चैनल के मालिक को देना पड़ता है। क्योंकि उनके चैनल पर यह विज्ञापन दिखाया जाता है। और बहुत सारे यूट्यूब मोबाइल से इस माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। जिसके लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसे ग्रो कर ले। फिर उसे पर मोनेटाइजेशन को On करके घर बैठे पैसे कमाए।
ब्लॉकर एवं यूट्यूब दोनों ही गूगल द्वारा संचालित किए जाते हैं। इसीलिए दोनों ही प्लेटफार्म पर आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तथा यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे वॉच टाइम पूरा होने पर आप गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे। यूट्यूब पर निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- पेड़ प्रमोशन की सहायता से
- अपना कोर्स सेल कर सकते हैं
- गूगल एड्सेस से मोनेटाइज करके
- एफिलिएट कमिशन से कमाई करके
- किसी एफिलिएट वाले ऐप/ गेम को रेफर करके
ऐडसेंस वाला तरीका यूट्यूब की तरफ से होता है। और इसी से अधिकांश यूटूबर्स की कमाई होती है। परंतु आपके पास जब पेड प्रमोशन आएंगे तो आप केवल एक को कोलेबोरेशन करके ऐडसेंस अर्निंग से कई ज्यादा कमा पाएंगे।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
कितना Earning कर पाएंगे?
1000 व्यू से आपको 3 से 10 डॉलर तक दिए जाएंगे। परंतु यह आपकी वीडियो की केटेगिरी पर डिपेंड करेगा। जैसे आप हंसी मजाक की वीडियो डालते हैं तो आपको हजार भी ओके दो से $3 दिए जाएंगे। और आपकी सारी वीडियो को मिला कर दो से तीन लाख View आने पर हर दिन ₹3000 से 45000 रुपए तक की कमाई होगी।
घर बैठे कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना
जिन लोगों की रुचि लिखने में है वह अपनी रुचि का इस्तेमाल करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। और किसी भी विषय पर अच्छे से लिखने एवं विषय के बारे में लिखने की कला को कंटेंट राइटिंग कहते हैं। Content writers को प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाएंगे। अच्छे कंटेंट राइटर की शुरुआत 14 से 20 पैसे प्रति शब्द होगी। कंटेंट राइटर में जॉब करने के लिए आपको कम से कम ₹7000 दिए जाएंगे।
आर्टिकल राइटिंग से कितनी कमाई की जा सकती है?
कंटेंट राइटर को 2 साल के अनुभव के बाद ₹1 पर वर्ल्ड चार्ज कर पाएंगे। यानी के यदि आप 2000 वर्ल्ड लिखते हैं तो आपकी कमाई ₹2000 होगी।
Facebook पर वीडियो डालकर Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
फेसबुक को यदि एक वर्क फ्रॉम होम जब के रूप में देखें तो महीने में 50000 या उससे अधिक कमाई कर सकते हैं। तथा निम्न तरीके से आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।
- फेसबुक पेज बनाकर
- फेसबुक मार्केट प्लेस
- Facebook Stars
- फेसबुक रिल्स
- फेसबुक ग्रुप
- Facebook Long वीडियो
- फेसबुक कम्युनिटी बनाकर
फेसबुक से कमाई करने के बारे में आप युटुब की सहायता ले सकते हैं। इसके बाद आप सारे Strategies को अपना कर कम कर पाएंगे।
फेसबुक के माध्यम से आपको Views के हिसाब से पैसे मिलेंगे। जैसे प्रति 10000 व्यूज के 1-3$ प्राप्त होगे। और यदि आपकी वीडियो लंबी है तो आपको अधिक RPM यानी 1000 views पर होने वाली कमाई मिलेगी।
यानी के Page के कुल Videos मिलाकर रोजाना 10,00,000 व्यूज होंगे तो आप आराम से दिन के 100 से 115 डॉलर यानी इंडिया के ₹1200 के आसपास अर्निंग कर पाएंगे।
Googal Adsense के द्वारा पैसे कमाए
वेबसाइट और ब्लॉक पर अपने अलग-अलग तरह के विज्ञापन/ Advertisment देखे होगे। और ये सारे प्रचार पोस्ट गूगल एडसेंस के ही होते हैं। जैसे ही आप Readers उसे बैनर प्रचार पर क्लिक करते हैं। तो गूगल ऐडसेंस वेबसाइट के मालिक को पैसे देते हैं।
गूगल कंपनी के द्वारा ऐडसेंस को लोगो के लिए घर बैठे पैसा कमाने के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से आप अपने ऑनलाइन काम को मोनेटाइज कर सकते हैं। और बड़े-बड़े न्यूज़ साइट पर भी ऐडसेंस के ही विज्ञापन Advertisment चलते है। इसके माध्यम से वह घर से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यदि आप गूगल के ऐड को इन स्थानों पर लगाकर घर से पैसा कमाना चाहते हैं तो वह इस प्रकार है
- YT Shorts और You Tube वीडियो में
- ऑनलाइन सवाल जवाब फोरम बनाकर
- ब्लॉक और वेबसाइट पर
- एप्लीकेशन या गेम के अंदर
आप को इन पर काम शुरू करने के लिए। अपने जीमेल अकाउंट से गूगल ऐडसेंस की अपूर्व लेने के लिए अप्लाई करना होगा। और आपका अकाउंट जब अपूर्व हो जाता है तो आप इसका ऐड लगा कर घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। ऐडसेंस इंडिया अमूमन हिंदी ब्लॉक के प्रत्येक क्लिक करने पर 0.02 से 0.20 डॉलर प्रदान करता है। जिसका सीपीसी इंग्लिश ब्लॉक पर $0.70 क्लिक तक पहुंच जाएगा।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 List
घर बैठे ऑनलाइन सर्वे करके कैसे कमाए
बहुत सी वेबसाइट ऐसी है जो ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं। और इन सर्वो के पूरा हो जाने पर वह वेबसाइट हमें पैसे देती है। जिसको आप पेड़ सर्वे भी कह सकते हैं। और आप एक से दो अमेरिकी डॉलर प्रति सर्वे पूरा करने पर जमा कर सकते हैं। सर्वे होने पर पैसे देने वाली कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं
- Survey Junkie
- The Panel station फ्री $2 पाइए +$3-6/ survey अभी अकाउंट बनाएं।
- Opinion world प्रीति सर्वे 2 से $5 (join For Free)
- Ysense (clixsense)
- Swagbucks Answers
- Toluna surveys
एक सर्वेक्षण का औसतन अवधि 15 मिनट का होता है। और अधिकांश survey sites प्रत्येक सर्वे के एक से दो डॉलर pay पर किया जाता है। यदि आप दिन में दो सर्वे कंप्लीट करते हैं तो आपका तीन से चार डॉलर कहीं नहीं जाएगा। मतलब आप घर बैठे आसानी से 150 से 250 रुपए तक कमा पाएंगे।
घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाए
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से हम अपने उत्पादकों की जानकारी सीधी पहुंच सकते हैं। जिसके लिए आप फेसबुक, गूगल एवं यूट्यूब आदि का सहारा ले सकते हैं। और इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स है जो आपको बिल्कुल फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। तथा डिजिटल मार्केटर की शुरुआत 20,000 प्रति महा रुपए हो सकती है। और आप इसे एक साल में लाखों रुपए जमा कर सकते हैं। सिर्फ यह आपकी लिखने की क्षमता और ललक पर डिपेंड करता है।
ट्विटर (x) मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से घर बैठे पैसे कमाए
ट्विटर पर आप यूट्यूब से अधिक पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि ट्विटर के मालिक Elon Musk ने इसकी घोषणा की है। और साथ ही यह भी बताया कि पहले 1 साल में एडवरटाइजर का 100% पैसा अप Twitter Creator को मिलेगा। जबकि यूट्यूब आपको 55 परसेंट के आसपास देता है। तो ट्विटर पर यूट्यूब से दुगनी कमाई हुई।
ट्विटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम ज्वाइन कैसे होगा?
- गूगल प्ले स्टोर से ट्विटर (X) ऐप को इंस्टॉल कर ले।
- सबसे पहले आपको अपना ट्विटर अकाउंट बनाना होगा। (अगर नही है तो)
- अब टॉप राइट कार्नर अपनी “प्रोफाइल पिक” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको “Monetization” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपको “Ad Revenue sharing” का एक विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको Signup कर देना है।
वेब डिजाइनिंग से घर बैठे पैसे कमाए
प्रत्येक वेबसाइट का मालिक चाहता है की विजिट ज्यादा से ज्यादा समय उसकी वेबसाइट को खोलें। जिसके लिए वेबसाइट को आकर्षित बनाना होगा। जो वेब डिजाइन का काम होता है। और वेबसाइट को संपूर्ण आकर्षित बनाना ही एक वेब डिजाइनर का कार्य होता है। तथा इसके लिए वेब डिजाइनर द्वारा अलग-अलग भाषाओं जैसे HTML, CSS, javascript एवं Bootstrap आदि का इस्तेमाल करते हैं। और आप फ्रीलांसर के रूप में कार्य कर सकते हैं। तथा शुरुआत में आपको 15,000 से 20,000 तक के आसपास प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप एक बढ़िया ऑल राउंडर वेब डिजाइनर है तो आप शुरुआत में ही 1.5 लाख रुपए से 5.1 लख रुपए तक सालाना शैली प्राप्त कर पाएंगे।
आप इन जगहों से वेब डिजाइन सीख सकते हैं।
- Web Flow University
- W3Schools
- Udemy
- You Tube videos
Videos Editing से घर बैठे कामना
आप लोग दिन भर में कितनी वीडियो देखते होंगे। और वीडियो बनाने वाले के लिए वीडियो बनाना तो आसान होता है। परंतु जब वीडियो अपलोड की जाती है तो उसमें बहुत काट छांट करना पड़ता है। और उसको ही वीडियो एडिटिंग कहा जाता है। तथा जिसने यह वीडियो बनाई है। उसको वीडियो एडिटर कहा जाता है। यदि आप इस काम में प्रोफेशनल है तो आपकी बहुत डिमांड होगी। और आपकी वीडियो एडिटर की शुरुआत में 25 से 30000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। और साथ ही आपको इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को भी सीख लेना है।
- Cyber Link Power Director 365
- Filmora
- Adobe Premiere Pro
- Final cut Pro
- Kine Master For Mobile
भारत में वीडियो एडिटर्स की ओसातन तनखाह 24,600 रुपए प्रति माह है। यदि बड़ी कंपनी है तो आपको शुरू में ही 30 से 40 हजार मासिक वेतन पर ऑफर करते हैं।
घर बैठे पैसे कमाए शेयर मार्केट समझकर इंटरनेट द्वारा
जैसा कि आप सब जानते हैं कि शेयर मार्केट के माध्यम से हम किसी भी कंपनी मेपैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद हम उसे कंपनी के हिस्सेदार बन जाएंगे। जिसके लिए आपको Demat खाते की आवश्यकता पड़ेगी। जिसको आप घर पर ही फ्री में ऑनलाइन बना सकते हैं। परंतु शेयर बाजार में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग वित्तीय जोखिम भरा काम है। इसीलिए शेयर बाजार को प्रोफेशनल की सलाह लेकर ही करना चाहिए। और आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश करेंगे तो आपको 15-30% CAGR का रिटर्न आराम से प्राप्त हो जाएगा।
इन शेयर बाजार पर आप इन्वेस्ट एवं ट्रेडिंग कर सकते हैं
- Master trust
- Upstox india (recommeded)
- Groww App (all in one Demat)
- Angel one (angel Broking)
- Zerodha
- 5paisa Broker
इंस्टाग्राम Reels पर वर्क करके Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम पर भी बहुत सारे विकल्प है Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खास है फॉलोवर हैं तो आप sponsored Post को पब्लिक करके पैसे कमा सकते हैं। और इंस्टाग्राम खाता भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे ही और भी बहुत से उपाय इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के हैं। परंतु हम आपको बस उनमें से आसान तरीका ही बता रहे हैं।
- स्पॉन्डसल के माध्यम से
- दूसरे के कांटेक्ट को अपने IG Story में लगाकर
- Brand को प्रमोट करके
- अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करके
- किसी के प्रोफाइल को अपने फीड pOst में टैग करके
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye OLX India द्वारा
ओएलएक्स इंडिया पर आप पुराना सामान खरीद हुए बेच सकते हैं। ओ साथी आप अपना घर किराए एवं रेंट पर देकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। परंतु इसके लिए कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही जरूरी है।
Tuition देकर फ्री कमाई करें
यदि आप किसी विषय के बारे में अच्छे से जानते हैं। या आपको पढ़ने में इंटरेस्ट है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं। जिनकी कमाई 50000 से लेकर 200000 तक है।
ऑफलाइन रहकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ऑफलाइन रहकर भी घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके बारे में हम आपको नीचे कुछ तरीके बताएंगे।
ट्यूशन पढ़कर Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
यदि आप 10वीं पास हैं तो आप आठवीं क्लास तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। और इससे आपका रिवीजन भी हो जाया करेगा।
ट्यूशन से कितनी कमाई होगी?
- 1-5 क्लास प्रतिमाह 150 रुपए
- 6-8 क्लास प्रतिमाह 200 rupaye
अगर आप 40 बच्चो को पढ़ाते हैं तो 150= 40=6000 रुपए महीना मिलेंगे।
घर बैठे पैसे कमाए महिलाएं
- ब्यूटी पार्लर खोलकर
- घर पर कंप्यूटर क्लास देकर
- लेडीज बेकरी शॉप खोलकर
- शॉर्ट वीडियो में ब्यूटी या अन्य पसंदीदा टिप्स शेयर करके
- इंस्टाग्राम पेज बनाकर
- घर पर ट्यूशन पढ़कर
- सिलाई का काम कर कर
- मीशो जैसी ऐप द्वारा रीसेल करके
- कंटेंट राइटिंग का काम करके