Village Defence Guards Scheme J&K 2023 Online Registration

J&k Village Defence Guards Scheme 2023

Village Defence Guards Scheme J&k 2023, centrally sponsored schemes guidelines and objectives in j&k,

जम्मू कश्मीर मे शांति व सुरक्षा कामय हो इसी लक्ष्य से जम्मू कश्मीर मे  राज्य स्तर पर Village Defence Guards Scheme J&k 2023 को लांच किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Village Defence Guards Scheme J&K

आपको बता दें कि, Village Defence Guards Scheme J&k 2023 की मदद से ना केवल राज्य मे शांति व सुरक्षा की स्थापना की जायेगी बल्कि राज्य मे सभी आंतकवादी ठीकानो की पहचान करके उन्हें बंद किया जायेगा, संदिग्ध गतिविधियो की पहचान करके उन्हें रोका जायेगा, आम जन – मानस को जागरुक किया जायेगा और साथ ही साथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जायेगा औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, इस प्रकार राज्य मे शांति की स्थापना व सुरक्षा की स्थापना हेतु यह योजना एक  मीत का पत्थर  साबित होगा।

एक नजर

योजना का नामVillage Defence Guards Scheme J&k 2023
प्रायोजककेंद्र सरकार
योजना लक्ष्यजम्मू व कश्मीर मे शांति व सुरक्षा की स्थापना करना।
लाभराज्य के नागरिक खुलतौर पर अपना जीवन जी पायेगे औऱ अपना सतत विकास कर पायेगे।
आवेदन प्रक्रियाजल्द घोषित की जायेगी
आधिकारीक वेबसाइटजल्द जारी किया जायेगा

प्राथमिक लक्ष्य क्या है?

केंद्र सरकार के सहयोग से जम्मू व कश्मीर राज्य सरकार द्धारा राज्य स्तर पर Village Defence Guards Scheme J&k 2023 को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है पुरे राज्य में  शान्ति व सुरक्षा कायम  रखना ताकि पूरे राज्य मे शांति की स्थापना हो सके और पूरे राज्य का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सके यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • इस योजना की मदद से ना केवल राज्य मे शांति की स्थापना प्राप्त होगी बल्कि राज्य के बांशिदो को सुरक्षा प्राप्त होगी,
  • हमारे सभी नागरिक खुले तौर पर अपना जीवन जी सकेंगे,
  • दैनिक जन – जीवन पटरी पर लौट सकेगा,
  • पुलिस सेवा से रिटारर्ड हो चुके हमारे सभी कर्मचारीयो को पुन राज्य की सेवा व रोजगार का अवसर मिलेगा,
  • इस योजना की मदद से, राज्य में होने वाली सभी संदिग्ध गतिविधियो पर नजर के साथ ही साथ पाबंदी भी लगाई जा सकेगी,
  • राज्य में सुशासन की स्थापना होगी,
  • राज्य के युवा खुले तौर पर शिक्षा प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।

आवेदक हेतु क्या योग्यता / पात्रता क्या चाहिए?

  • आवेदक पूर्व पुलिस सेवा कर्मी व पूर्व कर्मचारी होना चाहिए,
  • आवेदक के पास हथियारो को चलाने आदि का पूरा – पूरा ज्ञान व अनुभव होना चाहिए आदि।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

जम्मू एंव कश्मीर के  हमारे सभी इच्छुक युवा जो कि, इस योजना में, आवेदन करके इसमे अपना करियर बनाना चाहते है उन्हे आवेदन हेतु कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि अभी योजना के तहत  आवेदन प्रक्रिया  के शुरु नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही शुरु किया जायेगा जिसकी पूरी अपडेट हम आपको प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

सारांश

केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मदद से पूरे  जम्मू एंव कश्मीर  राज्य में, Village Defence Guards Scheme J&k 2023 को लांच किया गया है ताकि राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार का सुनहरा अवसर मिल सके व साथ ही साथ राज्य मे शांति व सुरक्षा को स्थापित किया जा सके औऱ इसी लक्ष्य से हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से पूरी योजना की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन कर सके औऱ और इसका लाभ प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

DTC New Bus Pass Application Form 2023

Leave a Comment