Mukhyamantri Mitan Yojana 2023
यदि आप अपनी दैनिक जन – जीवन की भाग – दौड़ की वजह से ना तो किसी सरकारी योजना या सेवा की जानकारी प्राप्त कर सकते है ना ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की अलग – अलग सेवाओँ व युवाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है तो आप सभी व्यस्त जीवन शैली वाले नागरिको व परिवारो के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 (mukhyamantri mitan yojana 2023) का शुभारम्भ किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख मे प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें औऱ अपना सतत विकास कर सकें।

आपको बता दें कि, इस योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए इस योजना के तहत यह व्यवस्था की गई है कि, आप सभी परिवार व नागरिक जो कि, इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें इस नि – शुल्क नंबर – 14545 पर फोन करना होगा जिसके बाद आपके घर पर सहायक मित्र आयेगे और आप जिस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उसकी ना केवल वो आपको पूरी जानकारी प्रदान करेगे बल्कि आपको उस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा इसकी भी पूरी व विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना के तहत उपलब्ध सभी सेवाओं व सुविधाओँ का लाभ प्राप्त कर सकें औऱ अपना सामाजिक – आर्थिक विकास करते हुए ना केवल अपने जीवन स्तर मे सुधार कर सकें बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस योजना को शुरु करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है व इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
Brief Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़ |
किसने शुरू की | छत्तीसगढ़ सरकार ने |
किसके लिए शुरू की | नागरिकों के लिए |
उद्देश्य | सरकारी सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाना |
आवेदन की प्रक्रिया | Call पर |
official website | https://dprcg.gov.in/ |
मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 – मुख्य लक्ष्य क्या है?
राज्य के सभी नागरिको तक राज्य सरकार की सभी सेवाओं व सुविधाओँ का लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर mukhyamantri mitan yojana 2023 का शुभारम्भ किया है जिसका मुख्य लक्ष्य है आप सभी नागरिको को तमाम सरकारी सेवाओं व सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करना ताकि ना केवल आपके समय व धन की बचत हो बल्कि आपके उज्जवल व खुशहाल भविष्य का निर्माण होगा और आप सभी एक बेहतर जीवन जी सकें यही इसग योजना का मुख्य व मौलिक लक्ष्य है।
mukhyamantri mitan yojana 2023– नागरिको को इस योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा?
mukhyamantri mitan yojana 2023– नागरिको को इस योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा?
- राज्य के सभी नागरिको, परिवारो व युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा,
- इस योजना के तहत राज्य सरकार, अपनी सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवायेगी जिससे आप इन सरकारी सेवाओँ का लाभ घर बैठे – बैठे प्राप्त कर पायेगे,
- राज्य सरकार की इस योजना की मदद से आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ आसानी से बिना किसी भाग – दौड़ के प्राप्त कर पायेगे,
- इस योजना की मदद से किसी भी सेवा या सुविधा का लाभ प्रापत करने मे आपको समय व धन की भारी बचत होगी,
- आप अलग – अलग सरकारी योजनाओँ का घर बैठे लाभ प्राप्त कर पायेगे,
- घर बैठे – बैठे आप अलग – अलग सरकारी दस्तावेजो का लाभ प्राप्त पायेगे,
- इस कल्याणकारी योजना का लाभ आप सभी को प्राप्त हो इसके लिए कुल 10 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है,
- इस योजना के तहत किसी भी सरकारी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी नागरिको को केवल 100 रुपयो से कम का भुगतान करना होगा,
- राज्य सरकार की इस योजना की मदद से आपको जीवन स्तर में सुधार होगा,
- आपका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा औऱ
- अन्त में, आप अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पायेगे आदि।
छत्तीसगढ़ मितान योजना 2023 – किन सेवाओं व सुविधाओं का लाभ मिलेगा?
- सभी नागरिको व पाठको को मूल निवास प्रमाण पत्र की सुविधा मिलेगा,
- जाति प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- दस्तावेजो की नकल हेतु अनुरोध करने हेतु सहायता,
- भूमि संबंधी दस्तावेजो को प्राप्त करने की सहायता,
- जन्म प्रमाण पत्र की सहायता,
- मृत्यु प्रमाण पत्र की सहायता,
- नव विवाहित जोड़ो हेतु विवाह पंजीयन एंव प्रमाण पत्र की सुविधा,
- दुकान पंजीकऱण की सुविधा,
- भूमि क्रय – विक्रय से संबंधित सुविधा,
- जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने की सुविधा,
- मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार करने की सुविधा,
- अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा और
- 5 साल से कम आयु के बच्चो के आधार नामांकन की सुविधा आदि।
छत्तीसगढ़ मितान योजना 2023 – आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?
- आवेदक, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए,
- आवेदक की आयु 18 साल होनी चाहिए आदि।
Required Documents For CG Mukhayamantri MitanYojana2023 ?
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- आय प्रमाण पत्र,
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता पासबुक,
- चालू मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 – ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 मे, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे आपको 14545 पर फोन करना होगा,
- इसके बाद आपकी बात सहायक मित्र से होगी जो कि, आपसे आपके बारे मे कुछ बाते पूछेंगे जिनकी जानकारी आपको देनी होगी,
- पूरी जानाकारी प्राप्त करने के बाद निर्धारित तिथि पर सहायक मित्र आपके घर पर आयेगे,
- घर पर आने के बाद वो आपको योजना की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे,
- इसके बाद वो आपको आवेदन फॉर्म प्रदान करेगे जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- सहायक मित्र द्धारा मांगी जाने वाली सभी दस्तावेजो को आपको स्व – अभिप्रमाणित करके उन्हें देना होगा औऱ
- अन्त में, सहायक मित्र आपको रसीद दे देंगे जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।
सारांश
छत्तीसगढ़ राज्य के आप सभी आवेदको व पाठको को हमने इस आर्टिकल में, विस्तार से मुख्यमंत्री मितान योजना 2023 के बारे मे बताया, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की औऱ साथ ही साथ इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों एंव विशेषताओँ के बारे में बताया ताकि आप इस योजना में बिना किसी समस्या के आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।