प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 आवेदन | PM Mudra Loan Yojana 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

Pradhan Mantri Mudra Yojana In Hindi | PM Mudra Loan Yojana Application Form | Mudra Loan Online Apply | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 | pradhan mantri mudra yojana form pdf in hindi

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की जा चुकी है। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत देश के नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000000 लोन प्रदान किया जा रहा है। यदि कोई नागरिक अपना स्वयं का छोटा व्यवसाय शुरू करना या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है, तो वह मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करके ₹1000000 तक का लोन प्राप्त कर सकता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या हैं, पात्रता और लाभ क्या हैं, और अन्य जानकारी। योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा अनुरोध है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

हमारे सभी बेरोजगार युवा इस योजना के तहत आवेदन करके 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपयो तक का लोन प्राप्त कर सकते है और अपना स्व – रोजगार करके अपना आत्मनिर्भर व उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है आदि।

PM Mudra Loan Yojana 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जिसमें से अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये के लोन वितरित किए गए हैं। 2023 के मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहने वालों को किसी भी प्रक्रिया के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा (बिना प्रोसेसिंग शुल्क)। इस योजना में लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक बढ़ा दी गई है। देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है।

PM Mudra Loan Yojana 2023 Latest News

  1. योजना के अन्तर्गत वार्षिक तौर पर 3 लाख करोड़ रुपयो का ऋण प्रदान करना का लक्ष्य रखा गया है,
  2. मेरठ जिले मे कुल 20,691 लोन्स प्रदान किये गये है
  3. देश के लगभग 28 करोड़ लाभार्थियो को लाभ मिल रहा है और
  4. अन्त में अभी तक कुल 1.75 लाख करोड़ रुपय के लोन्स का वितरण किया गया है आदि।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 – उद्धेश्य

  1. भारत में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करना,
  2. हमारे युवा बेरोजगार युवाओं को अपना स्व – रोजगार स्थापित करने लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपयो तक का लोन प्रदान करना,
  3. भारत के युवाओं को अपना स्व – रोजगार करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करना,
  4. सभी बेरोजगार युवाओं का सामाजिक व आर्थिक विकास करना और
  5. योजना की मदद से भारत की अर्थव्यवस्था का विकास सुनिश्चित करना आदि।

इस योजना में कितने प्रकार के लोन मिलते है?

  1. शिशु लोन

हमारे सभी युवा अपने स्व – रोजगार की स्थापना के लिए शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपयो तक को लोन प्राप्त कर सकते है।

  1. किशोर लोन

हम, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत हमारे सभी इच्छुक उम्मीदवार आसानी से 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपयो तक का लोन प्राप्त कर सकते है और

  1. तरुण लोन

अन्त में, हमारे सभी युवा अपने बिजनैस के लिए तरुण लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपयो तक का लोन प्राप्त कर सकते है आदि।

किन – किन बैंको से लोन लिया जा सकता है

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि।

कौन कौन आवेदन कर सकता है पीएम मुद्रा योजना में?

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म आदि।

किन लाभों की प्राप्ति होगी 

  • हमारे सभी बेरोजगार युवा अपने स्व – रोजगार हेतु बिना गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते है,
  •  PM Mudra Loan Yojana 2023 की मदद से हमारे सभी युवा अपने स्व – रोजगार या पुराने रोजगार के विकास के लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपयो तक का लोन प्राप्त कर सकते है,
  • योजना की मदद से लोन लेकर अपने व्यापार का विकास करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते है और
  • अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी कर सकते है आदि।

क्या योग्यता चाहिए?

  1. आवेदक, भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  2. युवा की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए और
  3. आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए आदि।

उज्ज्वला योजना 2023 | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 में आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
  4. उद्योग के प्रमाण पत्र,
  5. उद्योग का पूरा पता,
  6. पिछले 3 सालों का बैंक खाता विवरण,
  7. पासपोर्ट साइज फोटो,
  8. मोबाइल नंबर आदि।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Online Apply 2023

  • Mudra Loan योजना में Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023
  • इस पेज पर आने के बाद आपको शिशु, किशोर व तरुण आदि लोन्स के विकल्प मिलेगे जो कि, इस प्रकार के होंगे –
Pradhanmantri Mudra Loan Yojana 2023
  • इसके बाद आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करना होगा,
  • चयन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Pradhanmantri Mudra Loan Yojana Online Apply 2023
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की छायाप्रतियो को इसके साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित दस्तावेजो की छायाप्रतियो के साथ अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा करवाना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2023

Pradhan Mantri Mudra Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले हमारे सभी युवाओं को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा,
  2. वहां पर बैंक अधिकारी से आपको योजना में, आवेदन का, आवेदन फॉर्म / PM Mudra Loan Yojana Application Form प्राप्त करना होगा,
  3. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  4. मांगे जान वाले सभी दस्तावेजो को इसके साथ अटैच करके रखना होगा और
  5. अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को उसी बैंक अधिकारी के पास जमा करवाकर इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 –समस्या समाधान आधिकारीक ( सम्पर्क विवरण )

ग्राहक सेवा केंद्रपता -स्वावलंबन केंद्र, प्लॉट संख्या सी 11, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कांपलेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई – 400051, महाराष्ट्र Telephone- 022-67221465 Email- help@mudra.org.in टाइमिंग – सोमवार से शुक्रवार प्रातः काल 10:00 बजे से साय 6: 00 बजे सभी कार्य दिवस तथा गैर सार्वजनिक अवकाश
परिवेदना निवारण अधिकारीनाम – श्री राजेश कुमार ईमेल – rkumar@mudra.org.in टाइमिंग: सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10:00 से साए 6:00 सभी कार्य दिवस तथा गैर सार्वजनिक अवकाश
मुख्य परिवेदना निवारण अधिकारीनाम – श्री अमिताभ मिश्रा ईमेल – amitabh@mudra.org.in टाइमिंग – प्रातः 10:00 से साय 6:00 बजे सभी कार्य दिवस तथा गैर सार्वजनिक अवकाश

Pradhan Mantri Mudra Yojana Helpline Number

हमारे सभी आवेदक, सीधा इस लिंक – https://www.mudra.org.in/ContactUs पर क्लिक करके उपलब्ध सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344

Leave a Comment