विद्या संबल योजना राजस्थान 2022: Online Registration, Last Date

Quick Links

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-2023:

विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट | Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022-2023 Online Registration, Last Date, Apply Online

आज हम राजस्थान विद्या संबल योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। राजकीय स्कूलों में विद्या संबल योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यार्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है। इससे गेस्ट फैकल्टी भी पूरी होगी। ओर पाठ्यक्रम को समय पर पूरा किया जा सके। क्योंकि जैसा आप लोग जानते हैं कि विद्यालयों में एवं सरकारी शिक्षित संस्थाओं में स्टाफ की कमी हो जाती है जिसके कारण समय पर पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता। इन्हीं सब बातों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने विद्या संबल योजना राजस्थान को शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारीया प्रदान करेगे। जिसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

विद्या संबल योजना राजस्थान

विद्या संबल योजना राजस्थान को शुरू करने की घोषणा सरकार द्वारा 2021 22 के बजट के दौरान की गई थी। इस योजना को अब  राजस्थान में शुरू किया गया जाएगा। इसी योजना के माध्यम से स्कूल, विश्वविद्यालय और सरकारी शिक्षण संस्थाओं में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैक्ट्री की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति शैक्षिक स्तर की रिक्तियों की गणना के बाद की जाएगी। तथा राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यक्रम को समय पर पूरा किया जा सकता है।

ओर इस योजना के मध्यम से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता पूर्वक सुधार भी लाया जाएगा। तथा साथ ही बेरोजगारों अभियार्थी को रोजगार मिल सकेगा। गेस्ट फैक्ट्री का चयन सीधे संस्था के निर्देश तथा जिला कलेक्टर  चयन शिक्षकों की योग्यता एवं ज्ञान के आधार पर किया जाएगा। तथा इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, उद्देश्य एवं आवेदन कैसे करें आदि के बारे में बताएंगे।

Short Details

योजना का नामविद्या संबल योजना राजस्थान 2022-2023
किसने आरंभ कीRajasthan Government
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यशिक्षकों की नियुक्ति करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022
राज्यRajasthan
आवेदन का प्रकारOnline/Offline

राजस्थान विद्या संबल योजना ऑनलाइन आवेदन कब से कर सकते हैं

राजस्थान विभाग में शिक्षा कार्यों में शिक्षकों प्रशिक्षकों प्रयोगशाला सहायको के रित पद होने का आदेश जारी कर दिया है। जिसमे 1 नवंबर को विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन होगा। जिसके बाद आप 2 से 4 नवंबर तक विद्या संबल योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। तथा सरकार ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए संस्थाओं महा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयो में अध्यापन कार्य को सुचारू करने के लिए राजस्थान विद्या संबल योजना को शुरू किया गया है। तथा सरकार के इस फैसले से युवाओं के साथ ही रिटायर कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा। 12 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दे दी जाएगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023  – Important Dates

EventDate
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)5 November 2023
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना7 November 2023
आपत्तियाँ मांगना9 November 2023
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)10 November 2023
मूल दस्तावेजों की जाँच करना11 November 2023
आदेश जारी करना12 November 2023
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि19 November 2023

वेतनमान क्या होगा – Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023?

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक)कक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III (अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय)1st to 8th300 रुपए21000 रुपए
ग्रेड-II (वरिष्ठ अध्यापक)9th to 10th350 रुपए25000 रुपए
ग्रेड-I (प्राध्यापक)11th to 12th400 रुपए30000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक300 रुपए21000 रुपए
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक300 रुपए21000 रुपए

 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023 –  अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Post NameEducation Qualification
व्याख्याता (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय)राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय)राजस्थान पंचायत राज नियम1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
अध्यापक लेवल-1राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।
प्रयोगशाला सहायकराजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana की आयु सीमा

इस योजना लिए के लिए 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। ओर निजी आवेदक पद की पात्रता के अनुसार  योग्यता के आधार पर आवेदन किया जा सकता है।

Vidya Sambal Yojana के पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदन करने वाला राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षक दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल ननंबर
  • भूमि प्रमाण पत्र

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 में शिक्षक किन पदो पर लगाए जाएंगे

इसमें विरायती सूची न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% एवं फिर प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 25% भार जोड़कर किया जाएगा। तथा पात्रता और विरायता से संबंध में परिवेदना 7 दिन के मुख्य किला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दे सकेगे। ओर शिक्षक इन पदों पर लगाए जाएंगे। जो इस तरह है।

  • वरिष्ठ अध्यापक
  • व्याख्याता
  • अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • शारीरिक शिक्षक
  • प्रयोगशाला सहायक
  • लेबर द्वितीय

राजस्थान विद्या संबल योजना सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर निजी अभ्यर्थियों की गेस्ट फैक्ट्री भर्ती

  • इस योजना के अंतर्गत अंग्रेजी हिंदी गणित सामाजिक विज्ञान एवं तीसरी भाषा में वरिष्ठ शिक्षक
  • विद्या संबल योजना में पंजीकृत सेवानिवृत्त उम्मीदवार केवल उन्हीं विषय पर अपनी अनुमति दे सकते हैं। जो उन्होंने हमला करने से पहले पढ़ाए थे।
  • विद्यालय के प्राचीन की देखभाल दो वरिष्ठ शिक्षकों की अध्यक्षता वाली विघालय समिति द्वारा इस की चयन प्रक्रिया की जाएगी। अगर वहां पर वरिष्ठ शिक्षक नहीं है तो सीबीआई शिक्षक की ओर से बैठ सकता है।
  • शारीरिक शिक्षा में शिक्षा स्तर 1, गणित एवं अंग्रेजी में शिक्षा स्तर 2, तथा प्रयोगशाला सहायता अतिथि संकाय।
  • नियुक्ति सेवानिवृत्त शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता में शिक्षा के स्तर में 1 एवं 2 के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रीट परीक्षा उन शिक्षकों के लिए जरूरी है। जो स्टार 2 गणित एवं अंग्रेजी विषयों से संबंधित है।

विद्या संबल योजना में भरे रिक्त पद

विद्या संबल योजना महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल तथा अन्य अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदों को भरा जाएगा। जिनमें शिक्षक वरिष्ठ शिक्षक एवं व्याख्याता के पद शामिल होंगे। आवेदन प्राप्ति की अवधी और नियुक्ति का calender शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी होगा। नीचे दिए गए आधार के अनुसार सरकार शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।

  • Guest faculty के रूप में आवेदन करने के लिए केवल निजी उम्मीदवार और सेवानिवृत्त शिक्षक ही तैयार हैं।
  • सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्त के समय प्रदर्शन कर रहे थे। वह guest faculty के समान पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • सेवानिवृत्त शिक्षक 65 वर्ष की आयु तक गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
  • रिटायर हुए शिक्षकों के लिए Reet परीक्षा पास करने बाध्यता अध्यापक Level 1 व 2 के लिए नही होगी।
  • अगर सेवानिवृत्त शिक्षक b.ed पास है। तो शिक्षा स्तर के लिए पात्र हैं। ओर अगर बीएसटीसी एवं DL.ed पास है तो शिक्षाक स्तर एक के लिए पास है।

राजस्थान बिहार संबल योजना के उद्देश्य

राज्य सरकार की विद्या संबल योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षक संस्थाओं में शिक्षकों की नियुक्ति करना है। वर्तमान में कई  शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की कमी है। इस योजना के माध्यम से अतिथि व्याख्याता के रूप में नियमित किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों की कमी समाप्त हो जाएगी तथा पाठ्यक्रम भी समय पर पूरा किया जाएगा। तथा साथ ही यह योजना राजस्थान की शिक्षा प्रणाली के भीतर मानव को सुधारने में भी प्रभावित होगी। और इस योजना के माध्यम से बेरोजगार उम्मीदवारों को भी रोजगार प्राप्त होगा।

Rajasthan Scooty Yojana 2023

राजस्थान विद्या संबल योजना के लाभ और विशेषताएं

  • वित्तीय वर्ष 2021 22 राजस्थान सरकार के द्वारा विद्या संबल योजना की घोषणा बजट के दौरान की गई थी।
  • इस योजना के आधार पर राज्य स्तर की शिक्षा गुणवंता में सुधार किए जाएंगे।
  • राजकीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से कठिन विषय हेतु  कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत की जाने वाली नियुक्ति शैक्षिक स्तर के रीत पदों की गणना करने के बाद की जाएगी।
  • शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यह एक बेहतरीन प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई है।
  • राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत स्टाफ की नियुक्ति होने से शिक्षण संस्थाओं में पाठ्यक्रम समय से पूरा किया जाएगा।
  • राज्य के बेरोजगार नागरिकों को गेस्ट फैकल्टी के आधार पर न्यू सी करके उन्हें रोजगार प्राप्त करने का अवसर Rajasthan Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत प्राप्त कराया जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान द्वारा और जिला कलेक्टर चयन समिति के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  • विद्या संबल योजना का लाभ राजस्थान के लगभग 75 हजार लोगों को प्राप्त होगा।

राजस्थान विद्या संबल योजना की चयन प्रक्रिया

  • जिला स्तर में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा। और उसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा।
  • गेस्ट फैकल्टी का चयन priotrity list के आधार पर किया जाएगा।
  • स्वीकृत पदों के विरुद्ध गेस्ट फैकल्टी के आवेदन किए जाएंगे।
  • गणना के अनुसार सभी पदों के भरे जाने के बाद आवेदन नहीं किए जाएंगे।
  • संविदा के आधार पर की जाने वाली नियुक्ति के कार्य की मॉनिटरिंग संतोषजनक कार्य सत्यापन के अनुसार ही लाभार्थियों को भुगतान किया जाएगा।

{Registration} Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 

राजस्थान विद्या संबल योजना का आवेदन कैसे करें

  • सरकार द्वारा राजस्थान विद्या संबल योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन का प्रारूप जारी किया गया है। जिसे आवेदक प्रिंट करवा कर निकलवा सकता है। तथा आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को अपने सभी जरूरी दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • अब आपको आवेदन पत्र को स्कूल विभाग में संबंधित स्कूल प्रिंसिपल एवं पीईईओ के पास जमा कर देना है।
  • जिसके लिए आवेदक को अपनी उपस्थिति में आवेदन पत्र देना होगा।

Leave a Comment