Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023

Moovalur Ramamirtham Yojana 2023

Moovalur Ramamirtham Yojana 2023, Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023,

तमिलनाडु राज्य की अपनी सभी बालिका विद्यार्थियो को हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023 के बारे मे बताना चाहते है ताकि आप सभी इस योजना मे आवेदन करके अपना – अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सके और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023

आपको बता दें कि, इस कल्याणकार योजना की मदद से ना केवल राज्य में, बालिका शिक्षा को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जायेगा बल्कि राज्य की सभी बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित किया जायेगा व साथ ही साथ उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपयो का स्टीपेंड भी प्रदान किया जायेगा ताकि हमारी सभी बालिका  छात्राओं का शैक्षणिक व सामाजिक विकास सुनिश्चित किया जा सके औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, इस प्रकार हम कह सकते है कि, राज्य की  बालिका शिक्षा के सतत विकास मे यह योजना मील का पत्थर साबित होगा औऱ सभी बालिकाओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा।

Highlights

आर्टिकल का नामMoovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023
राज्यतमिल नाडु
लक्ष्यराज्य की बालिका शिक्षा को प्रेरित व प्रोत्साहित करना।
लाभराज्य की सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिका को प्रतिमाह 1000 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा।
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन प्रक्रिया शुर हुई————
आवेदन की अन्तिम तिथिजल्द जारी की जायेगी
आधिकारीक वेबसाइटयहां पर क्लिक  करें

Tamil Nadu CM Breakfast Scheme 2023

Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023

तमिलनाडु की सरकार ने, राज्य की सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं के लिए राज्य स्तर पर Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य उन्हे सतत व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है साथ ही साथ आपको बता दें कि, इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्ती बालिका छात्रा को प्रतिमाह 1000 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा ताकि शैक्षणिक के साथ ही साथ सामाजिक – आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जा सके।

पात्रता / योग्यता क्या है?

  • आवेदक, अनिवार्य तौर पर विद्यार्थी होना चाहिए,
  • विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर  तमिल नाडु राज्य  का  मूल निवासी  होना चाहिए आदि।

किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ,
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट व सर्टिफिकेट आदि।

How to Apply Online in Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023?

  • Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023 मे  ऑनलाइन आवेदन करने केल ए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Moovalur Ramamirtham Online Application का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जहां पर आपको रजिस्टर  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा औऱ  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करके इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको पोर्टल में,  लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल मे, लॉगिन  करने के बाद आपके सामने  इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यान से भरना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा औऱ इसकी  रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

सारांश

आप सभी तमिलनाडु के आवेदको को विस्तार से इस हमने इस आर्टिकल की मदद से आपको Moovalur Ramamirtham Scheme Application Form 2023 के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना में, आवेदन  कर सके औऱ अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सके क्योंकि यही हमारे इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Leave a Comment