चिरंजीवी योजना कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें?

Chiranjeevi Yojana Card Download 2023

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | chiranjeevi Card download 2023 | chiranjeevi Card download Online Kaise Karein ?

चिरंजीवी योजना एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है, जो राजस्थान के प्रत्येक पात्र परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। इसके तहत फ्री और पेड दोनों तरह के इंश्योरेंस होते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आपको बतायंगे की कैसे चिरंजीवी योजना कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, चिरंजीवी योजना का लाभ क्या है? और चिरंजीवी योजना कार्ड की पात्रता क्या है ? ये सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Chiranjeevi Yojana 2023 के अंतर्गत निजी एवं सरकारी अस्पतालों में योजना के पात्र लाभार्थियों को 10 लाख रुपय तक का कैशलेस बिमा की सहायता दी जायगी।यदि आप राजश्थान वासी हैं तो  इस योजना लाभ लेने के लिए आपके पास चिरंजीवी योजना कार्ड होना ज़रूरी है , जिसके तहत आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Short Details

योजना का नामchiranjeevi Card download
आर्टिकल का नामचिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
राज्य का नामराजस्थान
लक्ष्यराज्य के सभी नागरिको व परिवारो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करना।
लाभराज्य के सभी प्रत्येक परिवार को उनके स्वास्थ्य विकास हेतु कुल 10 लाख रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।
आधिकारीक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

Bhamashah Card Rajasthan Download Online

चिरंजीवी योजना कार्ड 2023

राजस्थान में रहने वे लोग जिनकी सेहत ठीक नहीं रहती और वे अस्पतालों के महंगे खर्चों के कारण अपने स्वास्थ का ध्यान नहीं रख पाते हैं उन लोगों को रहत देने के लिए राजस्थान सरकार से प्रदेश वासियों के लिए इस योजना का शुभ आरंभ किया है, आपका स्वास्थ्य आये दिन खराब रहता है या फिर आपके परिवार के बड़े – बुजुर्ग आये दिन बीमार रहते है तो वे इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। जिसके तहत आप सरकारी एंव निजी अस्पतालों में आसानी से अपना इलाज करा सकते हैं।

चिरंजीवी योजना कार्ड का लक्ष्य

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए राज्य स्तर पर चिरंजीवी योजना 2023 की शुरुआत की है, जिसका मूल लक्ष्य राज्य के सभी पिछड़े वर्गों और आरक्षित वर्गों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना है। पात्र लोगों को 10 लाख रुपए तक का बिमा प्रदान किया जायगा जिसकी मदद से आप प्रदेश के किसी भी अस्पताल में जाकर हर छोटी-बड़ी बीमारी का मुफ्त इलाज करा सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपका स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि आपका स्वास्थ्य स्तर भी बेहतर होगा।

चिरंजीवी योजना कार्ड के लाभ

  • यह योजना राजस्थान राज्य के सभी सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों और परिवारों के सामाजिक और आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।
  • चिरंजीवी योजना के तहत सभी लाभार्थियों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत आप सभी आवेदक एवं लाभार्थी राज्य के किसी भी सरकारी योजना के तहत पंजीकृत किसी भी अस्पताल में जाकर 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।
  • योजना की मदद से न केवल आपका स्वास्थ्य बल्कि सशक्त होगा
  • अंत में आपका और आपके परिवार का सतत और सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा जिससे आप एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

  • संजीवनी योजना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं। 
  • जैसे ही आप इसके होमपेज पर जायँगे यहाँ पर आपको ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Rediret To SSO पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको पहले से रेजिस्टर्ड SSO ID लॉगिन करनी होगी। 
  • इसके बाद आपको चिरंजीवी योजना पर जाना है जहाँ पर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे इसमें आपको Registration For Chiranjeevi Yojana पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Chiranjeevi Policy Card पर क्लिक करना है जिसके बाद category का चयन करना होगा जो दो प्रकार से होगा Paid/Free.
  • इसके बाद आपको sub category को चुनना है।
  • अब आपको I agree to share Jan Aadhar Data For Insurance पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Identity Type को चुनना होगा, जो तीन प्रकार के होंगे जैसे : Jan Aadhar ID, Jan Aadhar ACK ID & Aadhar Card. इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करके Search Beneficiary पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको लाभार्थी की सभी जानकारी मिलेगी।
  • इसके बाद आपको Print Policy के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद आपका कार्ड डाउनलोड होजाएगा। 

Summary

इस लेख में हमने आप सभी पाठकों, युवाओं और हितग्राहियों को न केवल चिरंजीवी योजना कार्ड के बारे में विस्तार से बताया, बल्कि हमने पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया समेत विस्तार से बताया कि चिरंजीवी योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें? ताकि आप घर बैठे ही इस कार्ड को डाउनलोड कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023

Leave a Comment